आलिया के बाद अभिनेत्री बिपाशा बसु ने बेटी को दिया जन्म, फैन्स ने दी बधाईयाँ …
एंटरटेमेंट डेस्क : बॉलीवुड में एक और किलकारी गूंजी है। आलिया – रणबीर के बाद अब बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर के घर भी लक्ष्मी का आगमन हुआ है। हाल ही आलिया ने भी बच्ची को जन्म दिया है। इन्स्टा बॉलीवुड की रिपोर्ट के मुताबिक, बिपाशा ने शनिवार सुबह बेटी को जन्म दिया है। बता दें कि शादी के पूरे छह साल बाद करण और बिपाशा पेरेंट्स बने हैं।
अभिनेत्री बिपाशा ने अगस्त माह में प्रेग्नेंसी की जानकारी फैंस के साथ साझा की थी। तब से लेकर अब तक कई बार इस कपल ने ग्लैमरस पिक्चर्स शेयर की हैं। बिपाशा ने कई बार मेटरनिटी शूट भी कराया। अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़े उन्होंने कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए।
बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बिपाशा बसु ने बताया था कि, वह और करण एक बेटी चाहते हैं। उनकी तमन्ना है कि उनके घर बेबी गर्ल का जन्म हो। उन्होंने कहा कि जब भी बच्चे पैदा करने की बात आती थी, तो वह और करण हमेशा इसके लिए पहले से ही तैयार रहते थे। उन्होंने कहा, ‘करण और मैं शुरू से ही क्लियर थे हम बेबी चाहते हैं।’