
72 घंटे बाद काबुल में फिर से बड़ा धमाका, हमले से दहशत में आए लोग ..
इंटरनेशन डेस्क : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बड़ा धमाका हुआ है। ये धमाका रूस के दूतावास के पास दारूल अमन रोड पर हुआ है। इस धमाके की वजह से हड़कंप मच गया है और सुरक्षा व्यवस्था टाइट कर दी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूतावास के पास जोरदार धमाका हुआ है। हालांकि, अभी तक इस हमले में हताहतों की जानकारी सामने नहीं आई है।
ये भी पढ़े :- तेलंगाना : रेलवे ट्रैक पर इंस्टाग्राम रील्स बनाते समय हुआ दर्दनाक हादसा, देखें वीडियों
शुक्रवार को भी हुआ था हमला
इस हमले से पहले बीते शुक्रवार को भी भीड़ से भरी मस्जिद में हमला हुआ था। इस हमले में तकरीबन 18 लोग मारे गये थे। वही 23 लोगों के जख्मी होने की खबर आई। 72 घंटों के अंदर ही यह दुसरा ब्लास्ट हुआ है। इस हमले की जानकारी तालिबानी अधिकारियों और एक स्थानीय चिकित्साकर्मी ने दी है। उन्होंने इसके आगे बताया कि,हेरात शहर की गुजारगाह मस्जिद में शुक्रवार दोपहर की नमाज के समय यह विस्फोट हुआ जब वहां काफी भीड़ थी। घटनास्थल के वीडियो में मस्जिद प्रांगण में शव बिखरे पड़े थे, जमीन पर खून के धब्बे नजर आ रहे थे। खौफ और सदमे में लोग चिल्ला रहे थे।
ये भी पढ़े :- Breaking: चार दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंची बांग्लादेश की PM शेख हसीना
इस हमले में तालिबान के मुख्य प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने धमाके में अंसारी की मौत की पुष्टि की है। धमाके से ठीक पहले, अंसारी शहर के एक अन्य हिस्से में हेरात के दौरे पर आए तालिबान सरकार के उप प्रधानमंत्री मुल्ला अब्दुल गनी बरादर के साथ बैठक कर रहे थे। मौलवी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए बरादर के एक सहयोगी ने ट्वीट किया कि नमाज के लिये वह मस्जिद गए थे।