- मौलवी अल रहमान अंसारी धमाके में मारा गया
अफगानिस्तान: अफगानिस्तान के हेरात शहर में जुमे की नमाज के दौरान एक मस्जिद में बड़ा धमाका हुआ है। मस्जिद में हुए धमाके के दौरान मौलवी समेत 20 लोगों की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बम धमाके मस्जिद का इमाम मारा गया है साथी नमाजियों के साथ आम लोगों के भी मारे जाने की खबर है।
पुलिस के मुताबिक पश्चिमी अफगानिस्तान के शहर है रात की मस्जिद के बाहर नमाज के दौरान हुए धमाके में तालिबान समर्थक हाईप्रोफाइल इमाम और नागरिकों की मौत हुई। धमाके को लेकर तालिबानी अधिकारियों ने पुष्टि की है। अधिकारियों ने जानकारी दी है कि मस्जिद का मुजीब उर रहमान अंसारी धमाके में मारा गया है।
नमाज के दौरान आत्मघाती धमाका
अधिकारियों ने जानकारी दी कि मौलवी अल रहमान अंसारी धमाके में मारा गया है। अधिकारियों ने पुष्टि की है की है रात में दो धमाके हुए हैं जिसमें 20 लोगों की मौत और करीब 200 लोग घायल हुए हैं।
आपको बता दें कि मस्जिद में हुए धमाके को लेकर अभी तक किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली। और कहा है कि हमले के लिए जिम्मेदार दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। काफी भीड़ थी।