दिल्ली यूनिवर्सिटी में पीजी में आज से शुरू हुई एडमिशन प्रकिया , इस तारीख से होंगे दाखिले
दिल्ली। डियू आज गुरुवार से पीजी में दाखिले की प्रक्रिया चालू हो गई। एडमिशन के लिए बुधवार को लगभग 39 पाठ्यक्रम की मेरिट लिस्ट जारी कर दी गयी है। इसके चलते 18 से 21 नवम्बर तक छात्र एड्मिशन करा पाएंगे।
डीयू में 22 नवम्बर से एडमिशन को मंजूरी दी जाएंगी। छात्र 23 नवम्बर से दोपहर 1 बजे से अपने शुल्क का भुगतान कर पाएंगे। शुल्क का भुगतान छात्र पोर्टल के माध्यम से कर सकते है। फिलहाल 74 में से सिर्फ 39 पाठ्यक्रमों के लिए एडमिशन शुरू हो गए है। दाखिले की दूसरी सूची 26 नवंबर तक जारी की जाएगी। इसके आधार पर 27 से 29 नवंबर तक दाखिला लिया जा सकेगा।
इसके साथ हो तीसरी सूची तीन दिसंबर को जारी की जाएगी। तीसरी सूची के बाद भी यदि सीटें बाकी रहती है तो अन्य सूची भी जारी की जाएंगी। इसके लिए लिए छात्रों को पोर्टल पर जाकर लॉग इन करना होगा। जहां से उनके डैशबोर्ड पर पहुंचने पर सभी तरह की जानकारी आ जाएगी। दाखिले से जुड़ी पूरी जानकारी छात्रों को पोर्टल के माध्यम से ही मिलेगी। छात्र का दाखिला मंजूर होने पर उन्हें फीस भुगतान की जानकारी भेजी जाएगी।