दून विश्वविद्यालय में शुरू हुई प्रवेश प्रक्रिया, जानिए पहले चरण में किन पाठ्यक्रम में होगा एडमिशन?
देहरादून : आज से दून विश्वविद्यालय(Doon University) में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर हो गयी है। इसके साथ ही पहले चरण में विवि 16 पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया है. इसके लिए सीटों का निर्धारण किया है। इसको लेकर सीट निर्धारित की गयी है। नमें एक पाठ्यक्रम स्नातक का और शेष 15 पाठ्यक्रम परास्नातक के हैं। इन पाठ्यक्रमों की 695 सीट के लिए प्रवेश प्रक्रिया 25 से 30 जुलाई तक चलेगी।
ये भी पढ़े :- यूपी: कैबिनेट मंत्री ने किया स्मार्ट सड़क का शिलान्यास, करोड़ों की आएगी लागत
विश्वद्यालय वर्तमान समय में संचालित कर रहा 38 पाठ्यक्रम
आपको बता दे की, 22 पाठ्यक्रमों में विवि प्रवेश परीक्षा के माध्यम से मेरिट के आधार पर प्रवेश देगा। प्रवेश परीक्षा इसी 31 जुलाई को होगी, जो विश्वविद्यालय एक निजी एजेंसी के माध्यम से कराएगा। विवि के कुलसचिव डा. एमएस मद्रवाल ने इसकी पुष्टि की है। दून विवि में वर्तमान में 38 पाठ्यक्रम संचालिए किए जा रहे हैं। विवि ने इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 15 जून को आनलाइन पंजीकरण शुरू किया था।
कोरोना संक्रमण के कारण पिछले दो साल विवि अखिल भारतीय स्तर पर होने वाली प्रवेश परीक्षा नहीं करवा पाया था, लेकिन इस बार प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश देने की तैयारी की गई है। विवि की परीक्षा समिति ने तय किया है कि 31 जुलाई को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।
ये भी पढ़े :- अभिभावकों के लिए जरूरी खबर: 26 जुलाई से नए समय पर खुलेंगे UP के परिषदीय विद्यालय
-प्रो. सुरेखा डंगवाल, कुलपति, दून विवि
युवाओं के लिए जरूरी जानकारी
स्नातक में कुल पाठ्यक्रम 15
परास्नातक में कुल पाठ्यक्रम 23
कुल सीट 1245
स्नातक में 95
सामान्य परास्नातक में 515
इंटीग्रेटेड परास्नातक में 425
सर्टिफिकेट कोर्स की सीट 210
अब विवि में गढ़वाली, कुमाऊंनी, जौनसारी बोली का सर्टिफिकेट कोर्स भी
स्कूल आफ लैंग्वेज के तहत स्थानीय बोली-भाषा को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय ने गढ़वाली, कुमाऊंनी और जौनसारी बोली का एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स पिछले वर्ष से शुरू किया है। इसके लिए 20-20 सीट निर्धारित की गई हैं।
जानिए किन पाठ्यक्रमों में हो रहा प्रवेश
बैचलर आफ केमिस्ट्री, एमए मास मीडिया कम्युनिकेशन स्टडीज, एमए स्पेनिश, एमएससी गणित, एमएससी-एमए भूगोल, एग्जीक्यूटिव एमबीए, एमए थियेटर, एमटेक-पर्यावरण तकनीकी, एमए फ्रेंच, एमए जैपेनीज, एमए सोशल वर्क, एमएससी कंप्यूटर साइंस, एमए जर्मन, एमए चाइनीज, एमए मानव शरीर विज्ञान।
ये भी पढ़े :- Punjab: सीएम आवास के बाहर शिक्षकों और पुलिस के बीच झड़प
प्रवेश से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां
16 पाठ्यक्रमों में प्रवेश: 25 जुलाई से 30 जुलाई तक
22 पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा: 31 जुलाई को दोपहर 11 बजे से एक बजे तक
परीक्षा केंद्र: देहरादून (दून विवि), हल्द्वानी, लखनऊ और दिल्ली
प्रवेश के लिए काउसलिंग: आठ से 14 अगस्त 2022
कक्षाएं प्रारंभ होंगी: 16 अगस्त, 2022
विवि की वेबसाइट: www.doonuniversity.org