
केकेआर ने जीता बेहद रोमांचक मैच, तीसरी बार फाइनल में पहुंचा
कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2021 के दूसरे क्वालीफाइंग दौर में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर तीसरी बार फाइनल में पहुंची। खिताबी मुकाबला अब दुबई में 15 अक्टूबर को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला जाएगा। इंडिया लेग में नीचे से दूसरे नंबर पर खड़े कोलकाता की किस्मत यूएई में पहुंचते ही पलट गई। वे सात में से सबसे ज्यादा पांच मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंचे, फिर पहले आरसीबी और अब दिल्ली कैपिटल्स को हराकर अपने तीसरे खिताब से सिर्फ एक जीत दूर।
एक समय कोलकाता 136 रन के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा था। लेकिन फिर आखिरी के चार ओवरों में ऐसा लग रहा था कि दिल्ली कैपिटल्स उन्हें पलट सकती है. आखिरी दो गेंदों पर छह रन चाहिए थे। राहुल त्रिपाठी ने रविचंद्रन अश्विन के 19.5 गेंदों में छक्के की मदद से केकेआर की जीत पर मुहर लगा दी। एक गेंद पर पहली तीन विकेट से जीत आईपीएल के इतिहास का सबसे रोमांचक मैच होगा।
वेंकटेश अय्यर ने छठे ओवर की पहली गेंद पर अवेश खान को चौका लगाया। अब नौ ओवर बाकी हैं, दिल्ली के गेंदबाजों ने गति पर ब्रेक लगा दिया है। हालांकि, इस बीच शुभमन-वेंकटेश ने सिंगल और डबल्स लेना जारी रखा। लेकिन अश्विन, अवेश, रबाडा और एनरिक नॉर्टजे मिलकर 67 रन की साझेदारी नहीं तोड़ सके.
कोलकाता से शानदार शुरुआत
शुभमन गिल ने पहली गेंद पर चौका लगाकर अपनी मंशा जाहिर की थी। दो ओवर में 15 रन और पांच ओवर में 42 रन बिना किसी नुकसान के। शुभमन 14 गेंदों में 16 रन बनाकर नाबाद हैं। वेंकटेश अय्यर उनसे तेज दौड़ रहे हैं। वह 16 गेंदों में 23 रन बनाकर नाबाद हैं। दिल्ली ने आखिरी ओवर में श्रेयस अय्यर के एक चौके और एक छक्के की मदद से 135 रन पर पांच विकेट गंवा दिए। श्रेयस अय्यर 27 गेंदों में 30 रन बनाकर नाबाद लौटे। हेटमेयर ने 10 गेंदों में 17 रन बनाए। शिखर धवन ने 36 रन का योगदान दिया। केकेआर के वरुण चक्रवर्ती ने दो विकेट लिए।