
आज से शुरू हो रही आईपीयू में दाखिले की प्रक्रिया, ऑनलाइन जारी होंगे ब्रोशर
दिल्ली : विश्वविद्यालयों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो रही है ,आपको बता दें कि दिल्ली स्थित गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी में भी दाखिले के इच्छुक विद्यार्थियों का इंतजार अब खत्म होने वाला है जानकारी के अनुसार गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के अंतर्गत अंडर ग्रेजुएट यानी ( यू जी) पोस्ट ग्रेजुएट ( पीजी ) के लिए दाखिले की प्रक्रिया ( Admission process in IPU ) 8 जून से शुरू होने वाली है यही प्रक्रिया जुलाई के अंत तक जारी रहेगी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें की गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (आईपीयू )के कुलपति प्रो महेश वर्मा मंगलवार को ऑनलाइन दाखिला ब्रॉशर जारी कर दाखिला प्रक्रिया की शुरुआत करेंगे। दाखिले के लिए विद्यार्थियों को पहले दाखिला पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।
यह भी पढ़े : Unlock 2 : पहले दिन 4.5 लाख लोगों ने की दिल्ली मेट्रो की सवारी
दाखिले के लिए करना होगा ऑनलाइन आवेदन
आईपीओ में विभिन्न कोर्सों में 35000 से भी अधिक सीटें बताई जा रही है, यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन के जरिए अप्लाई करना होगा दाखिले पूर्व की भांति आईपीयू की ओर से आयोजित होने वाले एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर ही की जाएंगी दाखिला प्रक्रिया के दौरान विद्यार्थियों को दिक्कत ना हो इसके लिए पूरी जानकारी इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर मौजूद है। गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के माध्यम से विद्यार्थी चरणबद्ध तरीके से दाखिले की जानकारी हासिल कर सकते हैं।