Trending

अडानी ग्रुप ने राजस्थान में इतने करोड़ का निवेश, सीएम गहलोत ने कही ये बात …

जयपुर : राजस्थान में उद्योग और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए ‘इन्वेस्ट राजस्थान समिट'(‘Invest Rajasthan Summit’) की शुरुआत हो गई है। इसमें गौतम अडाणी ने राजस्थान में 60 हजार करोड़ रुपये के इंवेस्टमेंट की घोषणा की है। वहीं, सीएम अशोक गहलोत(Ashok Gehlot) ने वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड(Vedanta Resources Ltd.) के चेयरमैन अनिल अग्रवाल को भी राजस्थान में सेमीकंडक्टर चिप की इंडस्ट्री लगाने के लिए आमंत्रित किया।

ये भी पढ़े :- बड़ी खबर: 7वें दिन भी ICU पर मुलायम सिंह यादव, डाक्टर बोले- हालत नाजुक

इस समिट में दुनिया के लगभग तीन हजार से अधिक उद्योगपति व बिजनेसमैन शामिल हो रहे हैं। दो दिन तक आयोजित होने वाले इस मेगा बिजनेस इवेंट का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि राजस्थान में अकाल सूखे पड़ते थे, लेकिन अब हमारे यहां उद्योगपति छाए हुए हैं। उन्होंने गौतम अडाणी को दुनिया के दूसरे नंबर का अमीर बनने की शुभकामनाएं भी दीं।

टाटा पावर ने भी किया बड़े निवेश का ऐलान

इससे पूर्व समिट में टाटा पावर ने राजस्थान में बड़े निवेश का ऐलान किया। कंपनी के सीईओ प्रवीर सिन्हा ने कहा कि राजस्थान में आने वाले कुछ वर्षों में 10 हजार पब्लिक इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे। प्रदेश के सभी हाईवे पर इस तरह के स्टेशन देखने को मिलेंगे। सिन्हा ने कहा कि राजस्‍थान में टाटा पावर ने 5000 मेगावॉट के लिए निवेश किया है।

ये भी पढ़े :- यूपी: सरकार ने जिला पंचायत अध्यक्षों एवं ब्लॉक प्रमुखों को हटाने की प्रक्रिया की जटिल

इसके अलावा बिजनेसमैन गौतम अडाणी ने कहा कि राजस्थान में हमने 35 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है। यहां हमारा दस हजार मेगावॉट का सोलर पार्क शुरू हो गया है। उन्होंने ये भी कहा कि जयपुर एयरपोर्ट पर वर्ल्ड क्लास सुविधाओं का विकास किया जाएगा। ग्रीन हाइड्रोजन जनरेट करने की दिशा में अडाणी समूह राजस्थान के थार डेजर्ट में काम करेगा। उदयपुर में अडाणी ने क्रिकेट स्टेडियम और दो मेडिकल कॉलेज बनाने का भी ऐलान किया।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: