
India Rise Special
हिमाचल प्रदेश में इतने आईएएस अधिकारी की चुनाव मतगणना में लगी ड्यूटी
हिमाचल प्रदेश । दस मार्च को पांच राज्यों में होने वाली चुनाव की मतगणना में हिमाचल प्रदेश के 13 आईएएस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गयी है। कार्मिक विभाग ने इन अधिकारियों के विभागों को अन्य अधिकारियों को कार्यभार सौंपने के आदेश दिया गया है। आईएएस कैप्टन जेएम पठानिया, हंसराज चौहान, राजेश शर्मा, विनोद कुमार, संदीप कुमार, ऋग्वेद मिलंद ठाकुर, डीसी नेगी, गोपाल चंद, कल्याण चंद, हरिकेश मीणा, राजेश्वर गोयल, डीके रत्न और कमलकांत सरोज की चुनाव मतगणना के लिए ड्यूटी लगी है।