
लखनऊ। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कल यानी सोमवार को लखनऊ आएंगी। इस दौरान वे अखिलेश यादव के साथ बैठक भी करेंगी। हालांकि इस कार्यक्रम की अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन, सूत्रों का दावा है कि ममता बनर्जी अखिलेश के साथ न सिर्फ बैठक करेंगी बल्कि चुनाव प्रचार भी कर सकतीं हैं। मंगलवार को वह अखिलेश यादव के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर आधिकारिक रूप से सपा को समर्थन देने का ऐलान करेंगी। साथ ही अखिलेश के साथ चुनावी मंच को भी साझा करेंगी। सूत्रों का दावा है कि प्रधानमंत्री मोदी के गढ़ के साथ उनकी जहां-जहां रैली की प्लानिंग होगी, अधिकांश जगहों पर ममता बनर्जी भी जा सकतीं हैं।
समर्थन के साथ करेंगी जनसभाएं
ममता बनर्जी यूपी में अखिलेश के साथ पूर्वांचल के कई जिलों में जनसभाएं भी करेंगी। माना जा रहा है कि ममता बजर्नी खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गढ़ बनारस और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के क्षेत्र गोरखपुर में जनसभाओं को संबोधित करेंगी। इसके प्लानिंग लगभग कर ली गई है। वहीं सूत्रों का यह भी कहना है कि वह डोर-टू-डोर कैंपेनिंग का भी हिस्सा हो सकतीं हैं।
हिंदुत्व की धार को कुंद करने की कोशिश
समाजवादी पार्टी ममता बनर्जी को यूपी के चुनावी समर में उतारक भाजपा के हिंदुत्व की धार को कुंद करने की कोशिश कर रही है। क्योंकि पश्चिम बंगाल में जिस प्रकार से ममता बनर्जी ने भाजपा के हिंदुत्व की धार को न सिर्फ कमजोर किया बल्कि जीत भी दर्ज की। उन्होंने खुद को ब्राह्मण चेहरा बताकर हिंदुत्व के मुद्दे पर भाजपा को काफी हद तक कमजोर कर दिया था। सपा की भी कोशिश है कि ममता बनर्जी यूपी में भी पश्चिम बंगाल की काट को बरकरार रखतीं हैं तो इसका लाभ उन्हें मिल सकता है।