
J&K: प्रवेश प्रक्रिया में बीत जाएगा सितंबर, 1 अक्तूबर से हो सकती है ऑफलाइन क्लास
J&K: केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को खोलने की तैयारियां इस वक्त जोरों पर हैं। विद्यार्थियों की प्रवेश प्रक्रिया क्लस्टर विवि में जारी है। कॉमर्स कॉलेज के प्रधानाचार्य रंजीत सिंह जम्वाल ने कहा कि प्रवेश प्रक्रिया में पूरा सितंबर बीत जाएगा। विद्यार्थियों को एक अक्तूबर से ऑफलाइन कक्षाओं के लिए कॉलेज में बुलाया जाएगा।
जम्मू-कश्मीर (J&K) में कॉलेज के लगभग सभी विद्यार्थियों और स्टाफ का वैक्सीनेशन हो चुका है। जिनका नहीं हुआ है, उनके लिए
अलग से स्लॉट कॉलेज बुक करा रहा है।
सभी का 100 फीसदी टीकाकरण सितंबर महीने में होगा। यूजी-पीजी प्रवेश कराने की तैयारियां शेरे-कश्मीर कृषि विज्ञान विश्वविद्यालय जम्मू में भी चल रही हैं। शोधार्थी पूरी क्षमता के साथ जरूरी कामकाज के लिए विवि आते हैं। पहले लिखित परीक्षा प्रवेश से होगी। मंगलवार को जम्मू विवि ने भी संबंधित विभागों से विद्यार्थियों को हुए वैक्सीनेशन की रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट के लिए विवि ने गूगल फॉर्म की व्यवस्था रखी है।
इसी के माध्यम से सभी छात्र संबंधित विभागों को 6 सितंबर से पहले अपनी रिपोर्ट देंगे। उसी के अनुसार उन्हें ऑफलाइन कक्षाओं में बुलाने का निर्णय होगा। वहीं, 3 सितंबर तक केंद्रीय विवि में स्टाफ दोनों डोज लेगा। विवि सूत्रों के मुताबिक कुलपति के कार्यभार संभालने के बाद ही कक्षाओं में विद्यार्थियों को ऑफलाइन बुलाने पर फैसला होगा।
मुक्केबाज़ी में भारत का कमाल, 39 खिलाड़ियों ने जीते पदक