बाली में सर्फ करते नजर आई अभिनेत्री लीजा हेडन, फैन्स ने दिया ये रिएक्शन, देखे तस्वीरें
लीजा हेडन(Lisa Haydon) ने टीवी से लेकर बॉलीवुड तक एक से एक बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम किया है। इतना ही नहीं वे एक पॉपुलर मॉडल भी हैं। लीजा बॉलीवुड की फिल्में जैसे- हाउसफुल 3, क्वीन, आएशा, ऐ दिल है मुश्किल, संता बंता, बादशाहो जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रह चुकी हैं। उनकी अदाकारी को फैन्स बेहद पसंद करते हैं। उनके फैशन सेंस और ड्रेसिंग सेंस को भी लोग फॉलो करना पसंद करते हैं। फिलहाल तो लीजा हेडन ने हाल ही में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जो फैन्स को बेहद पसंद आ रही हैं और वे इन तस्वीरों पर कमेंट करते थक नहीं रहे हैं।
हाल ही में लीजा हेडन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। वायरल हो रही इन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है की लीजा बाली में सर्फ करती दिखाई दे रही हैं। उनका अंदाज फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है। उनका शानदार बैलेंस और परफेक्ट फोटो फैन्स को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पा रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा वाह क्या बात है सो कूल तो वहीं दूसरे फैन ने कहा आप तो सुपरमॉम हो।
आपको बता जें की इन खूबसूरत तस्वीरों के शेयर के साथ ही वे लिखती हैं ‘हमेशा से मैं बाली आना चाहती थी और यहां आकर मैं सर्फ करना चाहती थी, लेकिन मैं डरती थी। यहां की लहरें काफी तेजी आती हैं, मुझे लगता था की मैं सर्फ नहीं कर पाऊंगी। मुझे इसे लेकर घबराहट थी। वैसे भी मैंने पिछले तीन सालों से सर्फ नहीं किया है, लेकिन इस बार ये आखिरकार हो ही गया। मेरे हसबैंड कहते हैं की अगर बाली में जाकर सर्फ नहीं किया तो जाना बेकार है। इसलिए जब भी जाएं तो बाटो जरूर जाएं।