फिल्म “लगान” से मशहूर हुई अभिनेत्री ग्रेसी सिंह नहीं बना पाई बॉलीवुड में अपनी जगह
"लगान" फिल्म से मशहूर हुई ग्रेसी सिंह का जलवा पहली फिल्म के बाद ही खत्म हो गया था।
आज जब भी “लगान” फिल्म की चर्चा होती है तो आमिर खान के साथ उसमें ग्रेसी सिंह के किरदार की भी काफी सराहना होती है और अपनी पहली फिल्म लगान से ग्रेसी सिंह इतने चर्चे में आ गई कि इसके बाद उन्हें मुन्ना भाई एमबीबीएस मे संजय दत्त और गंगाजल मे अजय कुमार जैसे कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला।
लेकिन कई बार कुछ कलाकार अपनी सफलता को बरकरार रखने में कामयाब नहीं होते हैं। ठीक उसी प्रकार ग्रेसी सिंह के साथ भी ऐसा ही हुआ। अपनी पहली फिल्म लगान से मिली दौलत और शोहरत को वह बरकरार नहीं रख पाई।
कहा जाता है कि अभिनेत्री ग्रेसी सिंह मे वह सारी खूबियां भड़ी थी, जो एक कलाकार को बड़े बैनर तक पहुंचाने के लिए काफी था। इसके बाद भी उन्हें बड़े बैनर में कोई जगह नहीं मिल पाई।
कुछ सालों तक ग्रेसी सिंह ने इसके लिए संघर्ष भी किया, फिर जब बड़े पर्दे पर फिल्म नहीं मिल पाई तो छोटे बैनर तले उन्होंने काम करना शुरू कर दिया और फिर वहां से भी उनका जी नहीं भरा तो वह उस जगह पर पहुंच गई जहां से उन्होंने शुरुआत की थी यानी कि वह टीवी सीरियल में काम करने लगी। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत के दौरान कई ऐसी टीवी सीरियल में काम किए थे, जिसमें उनकी सादगी और शालीनता को बेहद ही पसंद किया गया था।
41 वर्षीय ग्रेसी सिंह ने आज तक शादी नहीं की और वह अपना एक डांस एकेडमी चलाती है जिसमें बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है, पर इस पहेली को आज तक कोई नहीं सुलझा पाया है कि आखिर इस तरह के कलाकारों के लिए भी अगर बॉलीवुड में जगह नहीं है तो फिर यह बॉलीवुड की नगरी किसके लिए है।