
जम्मू कश्मीर मे हुई मुठभेड़ मे एक जवान शहीद, दो आतंकीयो के मरने की खबर
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. शोपियां मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया. सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। इस बीच तलाशी अभियान जारी है। हमले में एक जवान के मारे जाने की खबर है. हालांकि, सेना ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। मिली जानकारी के अनुसार खुफिया एजेंसियों को पता चला कि आतंकवादी दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के चिरबाग दगड़ इलाके में छिपे हुए हैं, जिसके बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने चिरबाग में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया. द्रगड गांव।
खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को सरेंडर करने को कहा, लेकिन आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग जारी रखी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकियों को ढेर कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाके में छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद झड़पें शुरू हो गईं और आतंकवादी मारे गए.
आईजीपी कश्मीर ने कहा कि शोपियां में मारे गए आतंकवादी की पहचान आदिल आह वानी के रूप में हुई है। उसने कहा कि वह पुलवामा में एक मजदूर की हत्या में शामिल था। दो हफ्ते में अब तक 15 आतंकी ढेर किए जा चुके हैं।
घाटी में सुरक्षा बल लगातार आतंकियों पर हमले कर रहे हैं। अक्टूबर के पहले 12 दिनों में सुरक्षाबलों ने अलग-अलग एनकाउंटर में आठ आतंकियों को ढेर किया, ये अलग-अलग आतंकी संगठनों से जुड़े थे. इनमें से ज्यादातर ऑपरेशन दक्षिण कश्मीर में हुए हैं और आठ में से सात आतंकवादी दक्षिण कश्मीर के शोपियां और अनंतनाग जिलों में मारे गए हैं। वहीं, जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अमर उजाला को बताया कि इस सफलता के पीछे मानव बुद्धि का बड़ा हाथ है.