TrendingUttar Pradesh

PFI पर एक्‍शन: यूपी के चार शहरों में ATS-NIA के छापे, 17 संदिग्‍धों को पकड़ा

उत्‍तर प्रदेश के चार शहरों में सोमवार-मंगलवार की रात छापेमारी की

गाजियाबाद से 12 लोग, मेरठ से तीन और बुलंदशहर-जौनपुर से एक-एक को पकड़ा

लखनऊ: पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के कई ठिकानों पर मंगलवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और ईडी छापेमारी कर रही है। एनआइए ने दिल्ली के शाहीन बाग में रेड करके पीएफआइ से जुड़े 30 लोगों को हिरासत में लिया और यहां केंद्रीय पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है। वहीं, असम से 25, महाराष्ट्र से 15 और कर्नाटक के कोलार से छह PFI कार्यकर्ताओं को पकड़ा गया है। इस मामले में NIA और नौ राज्यों की एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) एक साथ एक्शन में है।

Weather Update Today : छुटपुट वर्षा के बीच लौटने लगा दक्षिण पश्चिम मानसून, जानें मौसम का ताजा हाल

ATS और NIA ने उत्‍तर प्रदेश के चार शहरों में सोमवार-मंगलवार की रात छापेमारी की। चारों जिलों से एटीएस ने कुल 17 संदिग्‍ध लोगों को उठाया है। इनमें गाजियाबाद से 12 लोग, मेरठ से तीन और बुलंदशहर-जौनपुर से एक-एक को पकड़ा गया है। यह सभी PFI से जुड़े बताए जा रहे हैं।

23 सितंबर को गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के बाद कार्रवाई

एटीएस और एनआइए की यह कार्रवाई 23 सितंबर को हुई गिरफ्तारी के आगे की बताई जा रही है। उस समय जांच एजेंसियों ने प्रदेश से PFI से जुड़े आठ लोगों को गिरफ्तार किया था। पांच दिन बाद एटीएस ने फिर से छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि एजेंसियों ने यह कार्रवाई उन लोगों से हुई पूछताछ और कॉल डिटेल्स जांच के बाद की है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: