दिल्ली : दिल्ली के नेहरु प्लेस में गुरूवार को बड़ा हादसा होते होते टल गया। दरअसल हल्की बारिश के साथ चल रही हवाओं की वजह से आउटर रिंग रोड पर पंपोश एंक्लेव के सामने एक पेड़ उखड़कर गिर गया। जिसकी चपेट में आने से छह कारें व एक मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। फिलहाल किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।
ये भी पढ़े :- बिहार पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, मार्शल आर्ट सिखाने की आड़ में दी जा रही हथियार चलाने की ट्रेनिंग
बताया जा रहा है, पेड़ काफी बड़ा होने की वजह से पूरा रोड ब्लाक हो गया और ट्रैफिक संचालन में बाधा आई। नेहरू प्लेस से मुनिरका की ओर कैरिज्वे पूरी तरह बंद हो गया। देर रात तक जाम नहीं खुल सका। मुनिरका से नेहरू प्लेस की ओर से आने के लिए एक लेन बची। इस वजह से ट्रैफिक पुलिस को ट्रैफिक परिवर्तित करना पड़ा। इससे ग्रेटर कैलाश, गोविंदपुरी व सीआर पार्क आदि कॉलोनियों में भी जाम लग गया।
ये भी पढ़े :- दिल्ली कनॉट प्लेस के एक रेस्टोरेंट में लगी आग, दमकल की 6 गाड़ियां ने हालत पर पाया काबू
नेहरु प्लस कालोनी में पेड़ गिरने की वजह से क्षतिग्रस्त कारों की कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नेहरू प्लेस से चिराग दिल्ली की ओर से जा रहा मोटरसाइकिल सवार समीर चौधरी बाल-बाल बच गया। पेड़ का कुछ हिस्सा मोटरसाइकिल पर गिरा था। परिवार के साथ एयरपोर्ट से लौट रहे तनवीर की कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई।