नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर आ रही है कि राजधानी दिल्ली के आजाद मार्केट इलाके में इमारत ढह गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की 3 गाड़ियां वहां पर मौजूद है | हादसे में 4 लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है वहीं मलबे में अभी भी पांच से सात लोगों के दबे होने की आशंका व्यक्त की जा रही है।
उत्तरी जिला पुलिस उपयुक्त सागर सिंह कालसी ने बताया कि अभी तक किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। जानकारी के मुताबिक अभी तक कुल 4 लोग घायल हुए हैं पुलिस ने बताया कि यहां पर कोई नहीं रहता था | यह 4 मंजिला इमारत अचानक से ढह गई। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टयाईमारत का अधिक वजन होने के कारण यह गिर गई है | घायलों को जिला अस्पताल में ले जाया गया है जहां उनका इलाज जारी है।
गणेश चतुर्थी 2022: आज होगी गणपति की विदाई, इस शुभ मुहूर्त में करें विसर्जन
तुम्हारा दैनिक की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस बल मलबे को हटाने का कार्य कर दीजिए और दबे लोगों को निकालने की लगातार कोशिश कर रही है।