
दिल्ली की करीब 80 फीसद आबादी हो चुकी है कोरोना वायरस से संक्रमित
मार्च-अप्रैल के महीने में कोरोना वायरस संक्रमण ने देशभर में काफी कोहराम मचाया दिल्ली भी इससे अछूती नहीं रही दिल्ली में भी मामलों ने जबरदस्त उछाल लगाई वही दिल्ली में कोरोना का दायरा अब सिकुड़ता जा रहा है। संक्रमण के मामलों में दिल्ली अब पहले के मुकाबले 90% से ज्यादा स्वस्थ हो चुकी है जिसको देखते हुए अब सरकारों द्वारा धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। हालांकि एतियात अभी भी बढ़ता जा रहा है।

खास बात यह है कि दिल्ली में अब जितने ज्यादा जांच बढ़ाई जा रही हैं उतने ही संक्रमण के मामले कम होते देखे जा रहे हैं जानकारी की मानें तो बीते दो हफ्तों पहले तक रोजाना 69 हजार जांचें होने पर 1100 से ज्यादा मामले आ रहे थे वही आप समाचार हजार जांच होने पर 443 मामले दर्ज किए गए हैं। जानकारों का कहना है कि दिल्ली में करीब 80 फीसद आबादी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुकी है इससे वायरस का प्रसाद अब थक गया है यही कारण है कि जांच बढ़ने पर संक्रमित कम पाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़े : बाबा का ढाबा : नहीं चला रेस्टोरेंट, दोबारा पुरानी हालात में आ गए बाबा
आंकड़ों पर डालिए नजर
दिल्ली में पिछले आठ दिन में कुल 5,91,524 जांच हुई है संक्रमण के 3,551 मामले आए हैं।
इससे पहले 24 से 31 मई के आठ दिनों 5,54,728 जांच होने पर ही 9,372 मामले आए थे। लिहाजा, ज्यादा जांच होने पर भी संक्रमितों में तीन गुना तक की कमी आई है।
इससे पहले जब अप्रैल के पहले सप्ताह में दूसरी लहर शुरू हुई थी। तब 5 अप्रैल को संक्रमितों का आंकड़ा तीन हजार के पार पहुंच गया था। हर दिन दैनिक संक्रमित रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ते रहे थे।
उस दौरान 15 अप्रैल के बाद से ही औसतन 65 हजार जांच होने पर ही 25 हजार संक्रमित मिल रहे थे।