Delhi

दिल्ली की मेयर बनी AAP की शैली ओबेरॉय, BJP प्रत्याशी को हराया

ओबरॉय पटेल नगर विधानसभा के वार्ड नंबर 86 से पार्षद का चुनाव जीतकर एमसीडी में पहुंची शैली काफी तेज तर्रार

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की नेता सहेली ओबरॉय दिल्ली में आम आदमी पार्टी की पहली नियर बन गई है। 39 वर्ष की सैलरी 2022 में पहली बार पार्षद चुनी गई हैं दिल्ली में 5 साल के एमसीडी कार कार में पहला साल महिला मेयर के लिए आरक्षित है दिल्ली नगर निगम चुनाव में आपकी जीत के बाद आपके मेयर पद को लेकर काफी सस्पेंस बना हुआ था।

आपको बता दें कि  ओबरॉय पटेल नगर विधानसभा के वार्ड नंबर 86 से पार्षद का चुनाव जीतकर एमसीडी में पहुंची शैली काफी तेज तर्रार युवा नेता शैली ने पीढ़ी तक की पढ़ाई की है। राजनीति में आने से पहले शैली डीयू की असिस्टेंट प्रोफेसर रही है साथ ही वह इंडियन कॉमर्स एसोसिएशन की लाइफ टाइम मेंबर भी उन्होंने स्कूल आफ मैनेजमेंट स्टडीज इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय दर्शनशास्त्र में डॉक्टरेट की पढ़ाई किए इसके साथ ही उन्होंने कई सम्मेलनों में पुरस्कार भी प्राप्त किए।

Shelly Oberoi Elected Delhi Mayor AAP Dig At BJP Said Goons Have Lost | Delhi Mayor Election: दिल्ली में AAP का मेयर और डिप्टी-मेयर, केजरीवाल बोले- गुंडे हार गए, BJP ने भी

बता दें कि पहली बार पार्षद और मेयर बनी शैलीन एमसीडी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दीपाली कपूर को 270 वोटों के अंतर से हराया था इस चुनाव में शैली को जहां 9987 वोट मिले थे वहीं उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी दीपाली कपूर को 9718 मत प्राप्त हुए थे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: