विवादित बयान के बाद बुरे फंसे आप के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढ़ा, बढ़ी मुश्किलें
दिल्ली : आम आदमी पार्टी(Aam Aadmi Party) और विवादों का पुराना नाता रहा है. इसके चलते आप से फिर एक बार नया विवाद जुड़ गया है. दरअसल, आप के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा(Raghav Chadha) द्वारा अधिकारियों के तबादले को लेकर दिए गये बयान में वे बुरे फंसते नजर आ रहे है। यह बयान राघव चड्ढ़ा ने एक इंटरव्यू के दौरान कुछ ऐसा बोल दिया था, जिसके बाद उनका वीडियो वायरल हो गया।
ये भी पढ़े :- जानिए आखिर क्यों मनाया जाता विश्व पर्यावरण दिवस, क्या है इस साल की थीम?
बयान में कही ये बात
सोशल मीडिया(social media) पर वायरल हो रही वीडियो में चड्ढा कह रहे हैं कि, ”सरकारी अधिकारियों को बर्खास्त नहीं किया जा सकता है, लेकिन उनका तबादला किया जा सकता है। जो अच्छा काम नहीं कर रहे हैं उन्हें ‘दंड’ के रूप में आदिवासी मामलों जैसे विभागों में स्थानांतरित किया जा सकता है। जबकि गृह मंत्रालय(home Ministry) और स्वास्थ्य मंत्रालय(Ministry of Health) की पोस्टिंग पुरस्कार है।”
ये भी पढ़े :- खतरे में इमरान खान की जान! पाकिस्तानी सरकार ने वापस ली सुरक्षा
विवाद बढ़ता देख बयान से पलटे चड्ढा
अपने द्वारा दिए गये बयान पर विवाद बढ़ता देख कुछ देर बाद ही चड्ढा ने इसको लेकर सफाई दी कि, वह सिर्फ एक उदाहरण दे रहे थे और यह आदिवासी मामलों के बजाय पशुपालन या बागवानी हो सकता है। उन्हें पता था कि, उनकी टिप्पणी राजनीतिक रूप से गलत थी लेकिन उन्होंने कहा कि वह सिर्फ एक उदाहरण दे रहे थे। उन्होंने कहा कि कृपया इसे सही भावना से लें।