टारगेट किंलिंग को लेकर जंतर मंतर पर प्रदर्शन करेंगे आप कार्यकर्ता, सीएम केजरीवाल रहेंगे शामिल
नई दिल्ली । जम्मू कश्मीर(Jammu and Kashmir) में तेजी से बढ़ रही टारगेट किंलिंग(target killing) को लेकर आम आदमी पार्टी(Aam Aadmi Party)दिल्ली(Delhi) में आज रविवार को जंतर मंतर(Jantar Mantar) में प्रदर्शन करेगी. टारगेट किलिंग को लेकर आप कार्यकर्ताओं द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन में सीएम अरविन्द केजरीवाल भी शामिल होने वाले है। आपको बता दें कि कश्मीर घाटी में लगातार हो रही टारगेट किलिंग की घटनाओं की वजह से कश्मीरी पंडित(Kashmiri Pandit) अपना घर छोड़कर पलायन कर रहे हैं। इसे लेकर सीएम केजरीवाल(CM Kejriwal) सहित कई पार्टियों के नेताओं ने केंद्र सरकार(Central government) से कश्मीर से हिंदुओं का पलायन रोकने की मांग की है।
ये भी पढ़े :-मुख्यमंत्री योगी के जन्मदिन पर अयोध्या में सांसद बृजभूषण सिंह करेंगे भव्य आयोजन, काटेंगे 5100 किलो का केक
वहीं, इसको लेकर आम आदमी पार्टी, दिल्ली के ट्विटर हैंडल से भी ट्वीट कर जानकारी दी गई है। ट्वीट में लिखा, “जब मोदी सरकार कश्मीरी पंडितों की आवाज़ को दबाने में लगी है, तब आम आदमी पार्टी कश्मीरी पंडितों की आवाज बनकर रविवार सुबह 11:00 बजे जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करेगी। इस ट्वीट के साथ ही पार्टी ने एक तस्वीर भी शेयर की है। तस्वीर में लिखा है, “कश्मीर के लिए कश्मीर पंडितों के लिए देश के लिए मोदी सरकार की नाकामी पर हल्ला-बोल.. दिल्ली में आम आदमी पार्टी का बड़ा विरोध प्रदर्शन।”