
Skincare: सौंदर्य बढ़ाने के लिए रूटीन में ऐसे शामिल करें केसर, देखें असर
Skincare: दुनिया के सबसे महंगे मसालो में शामिल है केसर। इसका प्रयोग कई तरह के व्यंजनों में किया जाता है। वहीं केसर को कई सुंदरता बढ़ाने के लिये भी जाना जाता है।
केसर के यूं तो बहुत से फायदों के लिए जाना जाता है। ये स्किन से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने का भी काम करता है। ये आपकी स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है। तो आज जानेंगे कि केसर के इस्तेमाल से हम कैसे सुंदरता निखार सकते हैं।
कील-मुंहासों को दूर करने के लिए केसर
केसर में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व होते हैं। अपने इस गुण कील-मुहांसों को दूर करने में सहायता करता है।
इसमें औषधीय तत्व होते हैं जो कील-मुंहासे वाली स्किन को साफ करने में मदद कर सकते हैं। इसके लिए आपको 5 ताजी तुलसी के पत्ते और 10 केसर के धागे की आवश्यता होगी। दोनों को साफ पानी में भिगो दें, फिर इसका पेस्ट बना लें और इसके बाद इसे लगा लें और थोड़ी देर बाद साफ पानी से चेहरा धो लें।
पिगमेंटेशन दूर करने के लिए केसर
केसर का प्रयोग पिगमेंटेशन दूर करने के लिए कर सकते हैं। इसके लिए केसर के कुछ धागों को साफ में भिगों लें। इसमें 2 चम्मच हल्दी पाउडर मिलाकर पेस्ट बना लें। डार्क स्पॉट्स को कम करने के लिए केसर अपने चेहरे पर लगाएं।
स्कार्स को कम करने के लिए
केसर में हीलिंग प्रॉपर्टी होती हैं जो स्किन के ठीक होने की प्रक्रिया को तेज कर सकते हैं।
घाव या घायल स्किन पर केसर लगाने से वे जल्दी ठीक हो जाते हैं। केसर लंबे समय तक निशानों को हल्का करने में भी मदद करता है। 2 चम्मच केसर को पानी में भिगोकर पीस कर पेस्ट बना लें। नारियल के तेल की 2 बूंदें डालें और इसे निशान पर लगाएं। नियमित रूप से लगाने से निशान ठीक हो जाते हैं और निशान गायब हो जाते हैं।
ग्लोइंग स्किन के लिए केसर
प्रदूषण के चलते स्किन बेजान और रूखी हो जाती है। नियमित रूप से इसका प्रयोग करने से त्वचा ग्लोइंग रहती है। इसके लिए आप आधा कप कच्चे दूध में केसर को भिगो दें और इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा लें। इसे लगाने से नेचुरल चमक आती है।
टैनिंग को हटाना
धूप की छाही हटाने के लिए आप केसर का प्रयोग कर सकते हैं। दूध में भिगोए हुए केसर के धागों को लगाने से टैनिंग खत्म हो जाएगी और स्किन में भी निखार आएगा।
त्वचा टोनर के लिए केसर
केसर स्किन को पोषण और ताजगी देने का काम करता है। इसके लिए आप गुलाब जल में केसर डालें। इस पेस्ट को स्किन पर लगाएं।
यह भी पढ़ें: मेकअप के दौरान एक बार जरूर करें ट्राई Weird Beauty Hacks