![](/wp-content/uploads/2022/04/aap.jpg)
लखनऊ: आप सांसद संजय सिंह ने प्रदेश के बलिया जिले में अंग्रेजी प्रश्नपत्र लीक हो जाने और पत्रकारों पर की गई कारवाई को लेकर सरकार पर हमला बोला है। संजय सिंह ने कहा कि, पेपर लीक होना सरकार की विफलता है। नकल माफियाओं पर करवाई के बजाय पत्रकारों पर कारवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि
आप सांसद संजय सिंह ने ट्विट करते हुए कहा है कि यूपी का शासन वीक है, इसलिए यूपी में पेपर लीक है। उन्होंने यह भी लिखा है कि आदित्यनाथ, बलिया के डीएम और एसपी को तुरंत बर्खास्त करें। पत्रकारों पर ऐसा जुल्म लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ की हत्या है।
विपक्ष की भूमिका का निर्वाह करने वाले आप सांसद संजय सिंह ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस सरकार की नियत ही लीक हो गई हो वो देश क्या चलाएंगे । उन्होंने कहा कि पूर्ण बहुमत पाने वाली सरकार के आते ही शिक्षा के साथ खिलवाड़ भी प्रदेश भर में शुरू हो गया है। कहीं हिन्दी की परीक्षा में अंग्रेजी का प्रश्नपत्र भेजा जा रहा है। तो 800 स्कूलों में जुगाड़ से परीक्षा कराई जाने की खबरें प्रकाशित हो रही हैं। इतना ही नहीं प्रश्नपत्र नहीं पहुंचने पर कई स्कूलों में परीक्षा टाल दी जा रही है।
नकल माफिया पेपर लीक करवाने में जुट गये हैं। शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने का दावा करने वाली योगी आदित्यनाथ सरकार चुपचाप बैठी है। कार्रवाई के नाम पर अभी तक कुछ नहीं किया गया है। आप सांसद ने सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा व्यवस्था के साथ हो रहे मजाक को तत्काल खत्म करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी की है।