इनकम टैक्स नोटिस से भड़की आप विधायक आतिशी, बीजेपी पर दागे सवाल
आम आदमी पार्टी के मुखिया पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं और जीतने पर मुफ्त बिजली देने की बात कह रहे हैं। वहीं पार्टी की विधायक आतिशी को इनकम टैक्स का नोटिस मिला है, जिसके बाद उन्होंने अपना सारा गुस्सा बीजेपी पर निकाला है।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने आतिशी को नोटिस भेजा है। ये नोटिस दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के दौरान आतिशी ने अपने शपथपत्र में संपत्ति से संबंधित जो जानकारी दी है। उसे लेकर दिया गया है। अब आतिशी ने इस नोटिस पर जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के पास विजय माल्या, मेहुल चौकसी के पीछे जाने का समय नहीं है। उनकी जांच के लिए तैयार है।
आतिशा ने कहा कि दो दिन पहले आयकर विभाग ने उनको फिक्स डिपोजिट से संबंधित नोटिस भेजा था। जबकि यह पैसा आप के गठन से पहले जमा किया गया था। क्या बीजेपी नेता अपनी सारी संपत्ति पारदर्शी तरीके से घोषित करने को तैयार हैं? ऐसी कोई एजेंसी नहीं है, जिसके जरिए केंद्र ने आप के नेताओं को परेशान नहीं किया हो, लेकिन एक भी गलती नहीं ढूंढ पाए हैं।
यह इनकम टैक्स नोटिस भी उसी की एक कड़ी है। भाजपा को लगता है कि पढ़े-लिखे प्रोफेशनल लोग जो राजनीति में आते हैं। उन्हें ऐसे नोटिस से डराया धमकाया जा सकता है। वह राजनीति में इसलिए नौकरी छोड़कर आए हैं। क्योंकि हम राजनीति बदलना चाहते हैं। आतिशी मामले में आप विधायक और प्रवक्ता सौरभ भारद्वज ने भी बीजेपी पर सवाल दागे।
सौरभ ने कहा कि आयकर विभाग कितना खाली बैठा है, जिस सरकार ने स्विस बैंक से काला धन लाने की घोषणा की थी, वो आज 60 लाख के डिपॉजिट पर भी नोटिस भेज रहा है।
ये भी पढ़ें:- चिराग की आशीर्वाद यात्रा पर BJP की नजर, उसके बाद ही होगा मंत्रिमंडल विस्तार !