आप विधायक अमानतुल्लाह खान के बिजनेस पार्टनर हामिद अली गिरफ्तार, छापेमारी में बरामद हुए थे अवैध पिस्तौल, गोलियां और 12 लाख रुपये
दिल्ली : आप विधायक अमानतुल्लाह खान(amanatullah khan) के बिजनेस पार्टनर हामिद अली(Hamid Ali) को साउथ ईस्ट दिल्ली पुलिस(Delhi Police) ने आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। इससे पहले दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) ने अमानतुल्लाह खान के साथ हामिद अली के ठिकानों पर भी छापेमारी की थी। हामिद अली के घर से एक अवैध पिस्तौल, कुछ गोलियां और 12 लाख रुपये नकद बरामद हुए थे।
ये भी पढ़े :- लीजेंड्स लीग में आज आमने सामने होंगे भारतीय टीम के धुरंधर ओपनर सहवाग और गंभीर
आपको बता दें कि शुक्रवार को एसीबी ने अमानतुल्ला खान के साथ अली के ठिकानों पर छापा मारा था। हामिद अली के घर से एक पिस्तौल, कुछ गोलियां और 12 लाख रुपये नकद बरामद किए गए थे। एसीबी के सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि अमानतुल्ला खान ने दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन पद पर रहते हुए बोर्ड की कई संपत्तियों को गैर कानूनी तरीके से किराये पर दिया था। साथ ही, दिल्ली सरकार की ओर से वक्फ बोर्ड को मिले फंड का भी दुरुपयोग किया। एसीबी का कहना है कि इन जानकारियों के बाद ही विधायक अमानतुल्ला खान के आवास सहित अन्य स्थानों पर छापेमारी की गई थी।
ये भी पढ़े :- अभिनेता रणवीर शौरी के पिता का निधन, 92 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस ..
भाजपा ने आप पर साधा निशाना
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि, ”वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रहते अमानतुल्लाह ने अपने लोगों को नियम तोड़कर नौकरी दी। उन्हें गिरफ्तार किया गया है। उनके घर से नकदी और हथियार बरामद हुए हैं। इससे आम आदमी पार्टी का चाल, चरित्र और चेहरा दिल्ली के सामने आ रहा है।”