
हेल्थ : बदलते मौसम में बड़ों के साथ बच्चों में हो रहा इन्फेक्शन, बरतें सावधानी
जैसे जैसे मौसम बदल रहा है वैसे वैसे अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती दिखाई दे रही है। बड़े बुजुर्गों के साथ बच्चे भी वायरल इन्फेक्शन की चपेट में आ रहे हैं। जिससे जिला अस्पतालों के साथ प्राइवेट अस्पतालों में भी बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। हालात तो कुछ यूं हो गए हैं कि जिला अस्पताल में सुबह से लेकर दोपहर तक बाल रोग विशेषज्ञ के पास मरीजों की कतार लगी पड़ी है।
अगर पीछले पांच दिनों का आंकड़ा देखा जाए तो जिला अस्पताल के ओपीडी में बच्चों की संख्या 300 के पार जा पहुंची है। इतना ही नहीं इसी के साथ बड़े भी वायरल इन्फेक्शन और डायरिया के चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में चिक्तिसकों का कहना है कि बिलकुल भी लापरवाही न करें। घर के बने खाने का सेवन करें। ठंडे पदार्थों के सेवन से बचें। बुखार आने पर डॉक्टर से तुरंत सलाह लें।
बुखार आने पर फौरन चिकित्सक को दिखाएं, बच्चों को मां का दूध दें, ओआरएस खूब पिलाएं, तेज बुखार हो तो सादे पानी से शरीर पोंछते रहें, पौष्टिक आहार दें। वायरल इंफेक्शन की वजह से बुखार के मरीज बढ़े हैं। छोटा बच्चा है तो उसे मां का दूध देते रहें। बच्चों को लगातार ओआरएस दें। बच्चों को ठंडा पेय पदार्थ कोई न दें।