
आप गुजरात में जनसेवा के लिए तैयार, कई बीजेपी नेता हुए शामिल
आम आदमी पार्टी (आप) गुजरात के विधानसभा चुनाव में अपना परचम लहराने की तैयारियों में जुट गई है. 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत के लिए आप गुजरात में पार्टी की सदस्यता बढ़ाने के अभियान चला रही है. गुजरात के खास लोग मीडिया, सामुदायिक सेवा, परोपकार और युवा सक्रियता जैसे विविध पृष्ठभूमि के लोकप्रिय चेहरों को शामिल कर रही है.
आप के नेताओं के अनुसार, गुजरात में दो सप्ताह से भी कम समय में कई हाई-प्रोफाइल लोगों को पार्टी में शामिल किया गया है.
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की थी कि उनकी पार्टी के उम्मीदवार गुजरात में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगें.
इस ऐलान के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया गुजरात पहुंचें. उनकी उपस्थिति में कई बीजेपी नेताओं ने आप का साथ स्वीकार किया.
गुजरात प्रदेशाध्यक्ष ने दावा करते हुए कहा कि सिर्फ सूरत में ही अब तक 300 से ज्यादा बीजेपी नेता आप में शामिल हो चुके हैं. इन नेताओं में कई बड़े स्थानीय नेता शामिल हैं.
इस बार आप विधानसभा चुनाव में बीजेपी को उसके गढ़ गुजरात में ही धोबी पछाड़ देना चाहती है.
नगर निगम व पंचायत चुनावों में आप ने अच्छा प्रदर्शन किया था. सिर्फ सूरत में आप ने 20 से ज्यादा सीटें जीती थीं. सूरत में आप में शामिल होने वाले स्थानीय नेताओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है.