दिल्ली के कल्यानपुरी इलाके में पार्किग में खड़ी कार में लगी अचानक आग, चपेट में 7 वाहन, एक सिपाही 95% झुलसा
दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी थाने की पार्किंग में गुरुवार रात स्टार्ट करने के दौरान कार में आग लग गई। चपेट में आने से एक हवलदार झुलस गया। कुछ ही देर में आग तेजी से फैली और वहां खड़ी छह अन्य वाहनों को चपेट में ले लिया।
पुलिसकर्मियों ने दी घटना की जानकारी
तुरन्त थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने दमकल को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की पांच गाड़ी आग बुझाने में जुटीं। और घायल हवलदार को कार से निकालने के बाद पास के अस्पताल में भेजा। हां से उसे सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जिला पुलिस उपायुक्त प्रियंका कश्यप ने बताया कि घायल हवलदार की पहचान जितेंद्र के रूप में हुई है।
सिपाही बुरी तरह से झुलसा
जितेंद्र मूलत: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के थाना किठौर पोस्ट शाहजहांपुर गांव नित्यानंदपुर का रहने वाला है। वह दिल्ली पुलिस की पांचवीं बटालियन में तैनात है। वह 95 प्रतिशत झुलस गया है और उसकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है। शुरूआती जांच में पता चला कि हवलदार ड्यूटी खत्म करने के बाद अपनी कार में बैठ कर कार को स्टार्ट किया। इसी दौरान उसकी कार से चिंगारी निकली और उसमें आग लग गई।