पीएम मोदी की डायरी का एक पन्ने ने किया बड़ा खुलासा, जानिए आज 20 साल पहले देश के बारे में क्या सोचते थे PM Modi
हमारे देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री अपने देश के बारे में क्या विचार रखते है ये कौन नहीं जानता है। वे अक्सर देश के कार्यक्रमों में सभा को सम्बोधन के दौरान अपने विचार साझा करते रहते है। लेकिन क्या आप जानना चाहेगे की एक आम नागरिक होने के समय आज से 20 – 25 साल पहले पीएम मोदी देश के बारें में क्या विचार रखते थे। आपको बता दें की इन दिनों पीएम मोदी की डायरी का एक पन्ना वायरल हो रहा है। जिसमें वे देश के बारे में अपने विचार रख रहे हैं। डायरी में उन्होंने संस्कृत के कुछ सूक्त वाक्यों को लिखा है जिसे आज भी वह अपने भाषणों में इस्तेमाल करते हैं।
ये भी पढ़े :- बड़ी खबर : बिहार के कटिहार में नौव डूबने से बड़ा हादसा, मौके पर सात लोगों की हुई मौत
पन्ने में लिखी है ये बातें …
पीएम मोदी की डायरी के इस वायरल पन्ने में देशहीत की तमाम बातों को लिखा गया हैं। जब की इस पेज को लिखते समय पीएम मोदी न तो पीएम थे न ही सीएम । उन्होंने डायरी में भारत के गौरवशाली परंपरा, दर्शन, विश्व बंधुत्व और विश्व कल्याण की भावना को बयां करते हुए संस्कृत के सूक्त वाक्य लिखे हैं। डायरी में लिखा हुआ है कि…
हमारी चेतना है, हमारी प्रकृति है- विविधता में एकता.
कार्य संस्कृति- त्येन त्यक्तेन भूंजिथा: (यानी त्याग पुरस्कृत होता है, फलदायी होता है)
कार्यशैली- सहनाववतु. सह नौ भुनक्तु. (यानी ईश्वर हम सभी की रक्षा करें. हम सभी का एकसाथ पालन करें.)
राष्ट्रीय आकांक्षा- राष्ट्राय स्वाहा, इदं राष्ट्राय इदं न मम. (यानी मैं अपने जीवन को राष्ट्र की सेवा में समर्पित करता हूं, यह मेरा नहीं है.)
वैश्विक दृश्य (Global Vision) वसुधैव कुटुंबकम् (यानी पूरा विश्व, पूरी धरती हमारा परिवार है.)
परंपरा है- चरैवेति चरैवेतियानी चलते रहना, लगातार चलते रहना, नए विचारों के लिए तैयार होकर चलते रहना.
सपना है- सर्वे अपि सुखिनः सन्तुइसका यानी कि हमारा सपना है कि पूरी दुनिया सुखी रहे.
मर्यादा है- न कामये राज्यम, न स्वर्गम्, ना पुनर्भवम्, इसका अर्थ है कि मेरी न किसी राज्य के राजा बनने की कामना है और न ही स्वर्ग की कामना है. और ना ही पुनर्जन्म की कामना है.
ऊर्जा है- वंदे मातरम् (यानी मातृभूमि का वंदन)
प्राण शक्ति है- सौ करोड़ देशवासी और हजारों वर्ष की धरोहर .
The seeds of an international vision for harmony and unity being sown in a young mind..
On #WorldPeaceDay here's an excerpt from the diary of Narendra Modi, then a young BJP karyakarta.
[Handwritten, Personal Diary] #InternationalDayOfPeace pic.twitter.com/RNWJ3952cA— Modi Archive (@modiarchive) September 21, 2022
ये भी पढ़े :- टीवी सीरियल अभिनेत्री वैशाली ठक्कर ने की खुदखुशी, सुसाइड नोट में हुआ ये खुलासा ..
कहां से आया यह वायरल पन्ना ?
‘मोदी आर्काइव’ नाम के वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से डायरी के इस पुराने पन्ने को मोदी के जन्मदिन के कुछ दिनों बाद शेयर किया गया था। अक्सर इस हैंडल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुरानी तस्वीरों, चिट्ठियों, पुराने वीडियो और ऑडियो रिकॉर्डिंग के साथ-साथ उनसे जुड़े अखबारों की पुरानी कतरने शेयर की जाती हैं।