
राहुल वैद्य और दिशा में इस बात को लेकर हुई बहस, फैंस भी बोले-बस यही रह गया था
राहुल वैद्य और दिशा परमार एक ऐसे कपल हैं जो सोशल मीडिया पर आए दिनों छाए रहते हैं। कभी दोनों का सुपर क्यूट लुक फैंस को पसंद आता है तो कभी दोनों का गुस्सा भी, लेकिन इस बार बात ना तो क्यूट लुक की है और ना ही गुस्से की। इस बार तो बात लड़ाई पर उतर आई है जी हां, हाल ही में राहुल वैद्य ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें राहुल और दिशा झगड़ते नजर आ रहे हैं।
राहुल वैद्य ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दिशा परमार राहुल से कहती हैं कि उनके फोन का नेट स्लो चल रहा है जिसके बाद राहुल वैद्य मुंह बना लेते हैं वे कहते हैं जुबान से कनेक्ट कर लो। बस इसके बाद तो दोनों के चेहरे देखने लायक होते हैं। दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है एक यूजर ने लिखा क्या भाई आप भी देदो नेट ही तो है पासवर्ड तो नहीं। तो वहीं दूसरे यूजर ने कहा बस यही रह गया था।
आपको बता दें कि बिग बॉस 14 के बाद से राहुल वैद्य और दिशा परमार लाइमलाइट में आते रहे हैं। राहुल कई म्यूजिक प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं तो दिशा ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ सीजन 2 में नजर आ रही हैं। बता दें कि दिशा ने ‘याद तेरी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन उन्हें पहचान ‘प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा’ से मिली है।