
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा से पूर्व भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी पार्टी निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व एमएलसी डॉक्टर संजय निषाद ने कहा कि वहां प्रदेश के उस सदन में पहुंचे हैं जहां पर कानून बनता है। संजय निषाद ने कहा कि 2022 में सरकार बनने पर हम कानून बनवा कर हर जिलों में एक फ्री कोचिंग सेंटर खुलवाएंगे ।
गौरतलब है कि संजय निषाद ने कहा कि गरीब छात्रों के लिए फ्री में मुफ्त कोचिंग देंगे जिससे गरीबों के बच्चे आईएएस और पीसीएस बन सकें। कावट से पीएम सीएम और आरक्षण से एसपी और डीएम लेंगे।
आपको बता दें कि बीआरपी इंटर कॉलेज के मैदान में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं डॉ निषाद ने कहा कि यदि प्रदेश में रामराज लाना है तो निषाद राज लाना अनिवार्य है। बिना निषादराज के रामराज्य आना नामुमकिन है।
डॉ निषाद ने रामायण में राम और केवट की कहानी को सुनाते हुए कहा कि राम को बनवास से पहले सबसे पहले निषाद नहीं साथ दिया था। और यदि प्रदेश में विजय प्राप्त करना है तो निषाद समाज को नकारा नहीं जा सकता। इतना ही नहीं उन्होंने शब्दों शब्दों में बड़ी बात कहते हुए कहा है कि जब जल और थल के छतरी मिलेंगे तो रामराज की परिकल्पना सार्थक होगी।
इतना ही नहीं विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि निषाद समाज के लोगों ने हाथी साइकिल और पंजा का बटन छोड़ दिया तो वह साफ होगा इसलिए हमारे समाज के लोग 18% हैं और आजादी से लेकर पिछले 70 सालों तक इन लोगों ने हमारे समाज का हक खाया है। इसी के साथ उन्होंने निषाद समाज के लोगों को संकल्प दिलाया और कहा कि वह बेटियों को अवश्य सूचित करेंगे जिससे समाज में एक नई ऊर्जा और शक्ति आए।