![](/wp-content/uploads/2022/04/download-4-5.jpg)
राजधानी दिल्ली के शकूरपुर इलाके में दो पक्षों के बीच में भिडंत, इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों हर रोज दो समुदायों की बीच झड़प की खबर आ रही है। इस बीच उत्तर पश्चिम जिले के शकूरपुर इलाके में गुरुवार रात को आठ-दस युवकों ने दूसरे समुदाय के युवकों पर हमला कर दिया। जिसके बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
युवक की पिटाई के बाद भडकी हिंसा
फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई है। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो-तीन दिन पहले एक समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय के कुछ युवकों की पिटाई कर दी थी। जिसके बदले की फिराक में दूसरे समुदाय के युवक गुरुवार रात को एच ब्लाक शकूरपुर इलाके में आए।
हिंसा में इतने लोग हुए जख्मी
उस दौरान सभी ने मुंह को गमछे से ढक रखा था और युवकों ने रास्ते में मिलने वालों की पिटाई कर दी। यही नहीं एक नाई की दुकान में भी तोड़फोड़ की गई है। इस घटना में दो लोग घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।