Ireland : रेलकर्मी ने अपने बॉस पर ठोंका मुकदमा, कहा- मुझसे कोई काम नहीं लेते, खाली बैठने के मिलते हैं 1.02 करोड़ रुपए
डबलिन : आयरलैंड के डबलिन में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक मोटी सैलरी पाने वाले रेल कर्मी ने अपने बॉस के खिलाफ सिर्फ इसलिए मुकदमा ठोंक दिया है क्योंकि कि उसे कोई काम नहीं लिया जाता। उसका कहना है कि वह ऑफिस में खाली बैठा रहता है, उसे कोई काम करने को नहीं दिया जाता है। उसने अपने बॉस पर आरोप लगाया है कि रेलरोड अकाउंट को लेकर सवाल पूछने के लिए बॉस उसे सजा दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डर्मोट अलास्टैयर मिल्स आइरिश रेलवे में फाइनेंस मैनेजर हैं। उसका कहना है कि 2014 में उसने अपने कंपनी के अकाउंट में गड़बड़ियों के बारे में जानकारी साझा की थी। इसके बाद से ही उसके मालिकों ने उसे साइडलाइन करना शुरू कर दिया।
अखबार पढ़कर और सैंडविच खाकर बीतता है ऑफिस का वक्त
मिल्स ने बताया कि मेरा दिन अखबार पढ़कर, सैंडविच खाकर और लंबी वॉक पर जाकर बीतता है। मैं दो अखबार खरीदता हूं, द टाइम्स और द इंडिपेंडेंट, इसके साथ मैं एक सैंडविच लेता हूं और अपने केबिन में जाकर बैठ जाता हूं। मैं अपना कंप्यूटर ऑन करता हूं और ई-मेल चेक करता हूं। पर उसमें काम से जुड़ा कोई ई-मेल नहीं होता है। न किसी सहकर्मी की तरफ से कोई कम्युनिकेशन होता है।
ये भी पढ़े :- Gujarat Assembly Election : गुजरात में दूसरें चरण का चुनाव आज , 14 जिलों की 93 सीटों पर होगा मतदान
कुछ न करने के लिए मिलते हैं 1.02 करोड़ रुपए
मिल्स ने बताया कि उन्हें कुछ न करने के लिए सालाना 1.02 करोड़ रुपए (1.26 लाख डॉलर) मिलते हैं। उनका कहना है कि वे ज्यादा काम नहीं मांग रहे हैं, लेकिन अगर हफ्ते में एक दिन उन्हें कुछ काम करने को दिया जाएगा, तो उन्हें बहुत खुशी होगी।