DelhiTrending

दिल्ली में आज से तीन दिनों तक रहेगा ” ड्राई डे ”, शराब बिक्री पर रहेगी रोक 

दिल्ली :  राजधानी दिल्ली(Delhi) में आज से आने वाले तीन दिनों तक ”ड्राई डे” रहेगा। इसके साथ ही तीन दिन तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी। आबकारी चुनाव के चलते शुक्रवार से रविवार तक शराब की बिक्री पर रोक लगा दी गयी है। दिल्ली नगर निगम के 250 वार्ड में 4 दिसंबर यानी रविवार को वोटिंग होनी है।  वोटों की गिनती 7 दिसंबर को होगी. ऐसे में 7 दिसंबर को भी ड्राई डे रहेगा यानी शराब की दुकानें बंद रहेंगी।

दिल्ली आबकारी विभाग कमिश्नर कृष्ण मोहन उप्पू(Krishna Mohan Uppu) ने जानकारी देते हुए बताया की, ” एक्साइज रूल्स 2010 के Rule 52 के तहत 2 से 4 दिसंबर तक और 7 दिसंबर को ड्राई डे रहेगा।  ड्राई डे उन दिनों को कहा जाता है, जब सरकार दुकानों, क्लब, बार में शराब की ब्रिकी पर रोक लगाती है।  दिल्ली में 2 दिसंबर शुक्रवार को शाम 5.30 बजे से 4 दिसंबर शाम 5.30 तक ड्राई डे रहेगा।  इतना ही नहीं 7 दिसंबर को यानी नतीजों के पूरे दिन ड्राई डे रहेगा। यानी शराब की ब्रिकी पर रोक रहेगी।

ये भी पढ़े :- मैनपुरी में सीएम योगी की जनसभा, जनपद के सभी स्कूल बंद

दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए 4 दिसंबर को वोटिंग होगी।  इस चुनाव में 1336 प्रत्याशी मैदान में हैं. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, एमसीडी चुनाव में किस्मत आजमा रहे प्रत्याशियों में 56 फीसदी ऐसे हैं, जो केवल 12वीं पास हैं। इतना ही नहीं 60 उम्मीदवार तो ऐसे हैं, जो कभी स्कूल ही नहीं गए, छह प्रत्याशी पीएचडी हैं और 12 उम्मीदवार ने डिप्लोमा कर रखा है। सिर्फ 36 फीसदी यानी 487 उम्मीदवारों ने ही उच्च शिक्षा हासिल की है।  20 ऐसे हैं, जो साक्षर हैं लेकिन कभी स्कूल नहीं गए हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: