![](/wp-content/uploads/2022/11/download-89.jpg)
J&K: बारामूला में गैस रिसाव से बड़ा हादसा, एक मौत इतने लोगों की हालत नाजुक …
बारामूला : कश्मीर के जिला बारामूला के सोपोर इलाके में सोमवार को ‘गैस रिसाव’ की वजह से डीएम घुटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई , इसके साथ ही एक अन्य व्यक्ति को नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में उपचार करा रहे युवक फिलहाल खतरे से बाहर है। हादसे में मारा गया व्यक्ति गुरदासपुर पंजाब का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस कहना है कि उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखा है जबकि परिजनों को भी इस हादसे के बारे में सूचित कर दिया गया है।
हादसे की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया की, ”फल मंडी सोपोर से आज सुबह उन्हें सूचना मिली कि दो लोग बदहवास ट्रक में पड़े हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने ट्रक (PB0A6AU 2925) की जब तलाशी ली तो उन्होंने देखा कि दो व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़े हुए हैं। उन्होंने दोनों को तुरंत उपजिला अस्पताल सोपोर पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे को भर्ती कर उसका इलाज शुरू कर दिया है।”
ये भी पढ़े :- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हरियाणा को दी परियोजनाओं की बड़ी सौगात, ई-टिकटिंग प्रणाली का भी किया शुभारंभ
हादसे में मारे गये व्यक्ति की पहचान अश्विनी कुमार के तौर पर हुई जबकि जिसका इलाज चल रहा है। उसकी पहचान राकेश कुमार पुत्र अमरनाथ के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि, ” प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि सर्दी होने की वजह से ये दोनों व्यक्ति ट्रक की खिड़कियां दरवाजे बंद कर भीतर ही सो रहे थे। ऐसे में ट्रक के भीतर रखा हैंडी रसोई गैस में रिसाव हो रहा था जिसकी वजह से दोनों का दम घुटने लगा।”