IndiaIndia - WorldTrending
शहीदी दिवस : पीएम मोदी ने सिख गुरु तेग बहादुर को दी श्रद्धांजलि, कहा – उनकी शिक्षा देशवासियों के लिए करती हैं प्रेरित
दिल्ली : आज हमारा देश सिख गुरु तेग बहादुर(Sikh Guru Tegh Bahadur) की शहादत को शहीदी दिवस(Martyr’s Day) के तौर पर मना रहा है। इस अवसर पर पीएम मोदी ने सोमवार को सिख गुरु तेग बहादुर को उनके ‘शहीदी दिवस’ पर श्रद्धांजलि दी है। इसके साथ ही इस अवसर पर उन्होंने ट्वीट में लिखा की, ”उन्होंने अन्याय व अत्याचार के आगे झुकने से इनकार कर दिया था और उनकी शिक्षा देशवासियों को प्रेरित करती रहती हैं।”
मोदी ने ट्वीट किया, “मैं श्री गुरु तेग बहादुर जी को उनकी शहादत के दिन श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। अदम्य साहस और सिद्धांतों के साथ-साथ आदर्शों के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के लिए उन्हें दुनिया भर में सराहा जाता है।गुरु तेग बहादुर ने अत्याचार और अन्याय के आगे झुकने से इनकार कर दिया। उनकी शिक्षाएं हमें प्रेरित करती रहती हैं।”