प्रयागराज: सीएम योगी ने रखी 1295 लाख की परियोजनाओं की आधारशिला, कई योजनाओं का लोकार्पण
यदि प्रदेश में इस गति को बरकरार रखना है तो नगर निगम में भाजपा की सरकार का आना जरूरी है |
प्रयागराज: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज संगम नगरी पहुंचकर 13 लाख की परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इस दौरान उन्होंने कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डबल इंजन के सरकार में यूपी में तेजी से विकास हो रहा है। उन्होंने कहा यदि प्रदेश में इस गति को बरकरार रखना है तो नगर निगम में भाजपा की सरकार का आना जरूरी है |
नगर निगम में भाजपा की सरकार होने के कारण विकास कार्यों में काफी तेजी आई उन्होंने कहा कि प्रयागराज सहित पूरे प्रदेश में माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि संगम नगरी के लोगों ने कल ही एक उदाहरण देखा है कि माफिया अतीक अहमद की 128 करोड़ की संपत्ति को कुर्क का जब्त कर लिया गया है।गरीब छात्रों को कोचिंग के लिए सरकार ने अभ्युदय कोचिंग योजना की शुरुआत की है। इसके सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिले हैं इसमें जो भी दिखते हैं उनको दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।
Bihar : बिहार प्रशासनिक सेवा के 25 अधिकारियों का हुआ तबादला, यहाँ देखें लिस्ट….
संगम नगरी प्रयागराज में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वानिधि योजना, आवास योजना के 20 लाभार्थियों को चाबी सौंप इस मौके पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, सांसद केसरी देवी, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीके सिंह, भाजपा काशी प्रांत महेश चंद श्रीवास्तव, समेत तमाम विधायक और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।