![](/wp-content/uploads/2022/11/download-6-5.jpg)
जाह्नवी कपूर ने ‘सामी’ गाने पर परफॉर्मेंस से स्टेज पर लगाई आग, फैन ने कहा – ‘तुमसे नहीं हो पायेगा’
एंटरटेमेंट डेस्क : साउथ फिल्म इंडस्ट्री की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए अब हर बॉलीवुड कलाकार वहां काम करना चाहता है। इवेंट्स में होने वाली परफॉर्मेंस में भी साउथ के गाने चुने जाते हैं। जाह्नवी कपूर ने भी हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन में फिल्म ‘पुष्पा’ के गाने ‘सामी’ पर डांस परफॉर्मेंस दी थी। हालांकि इस गाने पर उनका डांस लोगों को पसंद नहीं आया है उन्होंने रश्मिका को ही बेस्ट बताया।
दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने फिल्मफेयर अचीवर्स नाइट में कई प्रस्तुतियां दी थीं। इस दौरान उन्होंने ‘पुष्पा’ के गाने ‘सामी’ पर भी डांस किया लेकिन यूजर्स को जाह्नवी का अंदाज पसंद नहीं आया और वे उन्हें इंटरनेट पर ट्रोल करने लगे। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘मेहनत करो…ऐसा गाना आपको भी मिलेगा,’ वहीं, एक अन्य ने लिखा, ‘रश्मिका को कोई रिप्लेस नहीं कर सकता, ये अपने गानों पर डांस क्यों नहीं करती?’बता दें कि जाह्नवी कपूर बीते दिनों फिल्म ‘मिली’ में नजर आई थीं।