EntertainmentTrending

एक्ट्रेस शहनाज गिल ने गुस्से में दबाई राजकुमार की गर्दन, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो…

एंटरटेमेंट डेस्क :  बिग बॉस(Big Boss) कंटेस्टेंट रह चुकीं टेलीविजन एक्ट्रेस शहनाज गिल(Shahnaz Gill) जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। वे इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान खान के साथ फ़िल्मी दुनिया में कदम रखेंगी। अपनी फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन के बाद से ही वह सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहती हैं और फैंस के लिए नए-नए फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं। बता दें कि शहनाज गिल ने फिल्मों में काम के साथ-साथ अपना एक चैट शो भी शुरू किया है। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये इसकी जानकारी फैंस को दी। इन दिनों सोशल मीडिया पर शहनाज गिल और राजकुमार राव(Raj Kumar Rao) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शहनाज राजकुमार राव का गला पकड़ती हुई दिखाई दे रही हैं। वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं। इस क्यूट वीडियो को एक्टर राजकुमार राव ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है।

इस वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि टीवी इंडस्ट्री की ये हसीना और राजकुमार राव पहले तो एक-दूसरे पर प्यार लुटा रहे हैं औऱ फिर मारने की बात करते हैं। दोनों वीडियो में डांस करते हुए भी नजर आते हैं। इसी दौरान अचानक से शहनाज गिल को गुस्सा आ जाता है और वे राजकुमार राव की गर्दन पकड़ लेती हैं। राजकुमार राव और शहनाज के इस क्यूट वीडियो को नेटीजन्स खूब पसंद कर रहे हैं। बता दें, राजकुमार राव अपनी फिल्म ‘मोनिका ओ माई डार्लिंग’ के प्रमोशन्स के लिए शहनाज के चैट शो पहुंचे थे। इस शो में दोनों ने खूब मस्ती की थी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: