IndiaIndia - WorldTrending
Gujarat Assembly Election : गुजरात चुनाव को लेकर आप ने जारी की 3 उम्मीदवारों की 15 वीं लिस्ट
नेशनल डेस्क : गुजरात विधानसभा चुनाव(gujarat assembly elections) को लेकर आज आम आदमी पार्टी(AAP) ने 3 उम्मीदवारों की 15वीं लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में आप ने मातर विधानसभा सीट से घोषित उम्मीदवार महिपात सिंह का टिकट काटकर लाल जी परमार को AAP ने नया उम्मीदवार बनाया है।
वहीं सिधपुर से महेंद्र सिंह राजपूत को टिकट दिया जबकी तीसरी सीट पर उधाना विधानसभा के लिए महेंद्र सिंह पाटील को टिकट दिया है। इस तरह से पार्टी ने गुजरात विधानसभा के लिए सभी 182 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।