Trending

पटना: जेडीयू और आरजेडी का होगा विलय, दिल्ली सम्मेलन में होगी घोषणा …

राज्य की राजनीति में एक बार फिर से करवट लेने की संभावना के पुख्ता संकेत मिल रहे हैं

जेडीयू और आरजेडी के विलय के मिलने लगे संकेत

जदयू के दिल्‍ली सम्‍मेलन में की जा सकती है इसकी घोषणा

पटना: बिहार की राजनीति ( POLITICS) में एक और मोड़ आ सकता है। राज्य की राजनीति में एक बार फिर से करवट लेने की संभावना के पुख्ता संकेत मिल रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार( NITISH KUMAR)  के पार्टी जेडीओ लालू प्रसाद यादव( LALU YADAV)  की पार्टी आरजेडी ( RJD) के विलय के संकेत तेज हो गए हैं। बता देगी दिल्ली सम्मेलन में बिहार की दो बड़ी राजनीतिक तत्वों के एक होने की घोषणा दिल्ली सम्मेलन में हो सकती है। बता दें कि एनडीए का दामन छोड़ने के बाद नीतीश कुमार महागठबंधन में चले गए थे जिसके बाद उनके विलय होने की संभावना तेज हो गई है।

UP By Election 2022: मुजफ्फरनगर के खतौली विधानसभा में 5 को चुनाव, 8 को परिणाम

दरअसल बिहार की राजनीति का प्रयोगशाला यूं ही नहीं कहा जाता है इस प्रयोगशाला में 27 साल पुरानी खिचड़ी पकाने की तैयारी चल रही है। कहा जा रहा है कि आरजेडी और जेडीयू के मेले की तैयारियां चलनी है पुराना जनता दल फिर आकार लेने वाला है मसौदा लगभग तैयार इसकी पटकथा आरजेडी के दिल्ली सम्मेलन में ही लिखी जा चुकी थी जब आरजेडी का नाम और सिंबल बदलने के लिए तेजस्वी यादव को अधिकृत किया गया है। लेकिन दोनों पार्टियों के विलय होने पर जब तेज 80 से सवाल किया गया तो उन्होंने इसका जवाब देने से इनकार किया चर्चाओं का बाजार तब से और गर्व है जब से लालू प्रसाद यादव के सामाजिक न्याय का नारा नीतीश कुमार और लल्लन सिंह के बार बार लगाना शुरू किया।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विलय के बाद नई पार्टी का नाम जनता दल हो सकता है और पार्टी का सिंबल भी पुराना चक्र छाप हो सकता है नई पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार होंगे और प्रदेश की कमान तेजस्वी यादव संभाल लेंगे। कहा जा रहा है कि ब्लैक आया प्रयोग बीजेपी के काट के रूप में तैयार किया जा रहा है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: