
मध्यप्रदेश: आज प्रदेश को बड़ी सौगात देंगे गडकरी, सड़क परियोजना का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण
5315 करोड़ रुपये लागत की 543 किलोमीटर लंबी 13 सड़क परियोजना( road) का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ( gadkari) आज मध्यप्रदेश ( mp) को बड़ी सौगात देंगे। गडकरी 5315 करोड़ रुपये लागत की 543 किलोमीटर लंबी 13 सड़क परियोजना( road) का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
बताया जा रहा है कि, इस दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( shivraj singh chuahan) भी मौजूद रहेंगे। केंद्रीय मंत्री गडकरी और मुख्यमंत्री शिवराज चौहान 1261 करोड़ रुपये की 329 किलोमीटर की पांच सड़क परियोजनाओं का पुलिस ग्राउंड मंडला में शिलान्यास करेंगे। वहीं जबलपुर के वेटरनरी कॉलेज मैदान में 4054 करोड़ रुपये की लागत से 214 किलोमीटर लंबी आठ सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
सीएम शिवराज चौहान ने कहा है कि, सड़कों के निर्माण से न केवल पर्यटकों को बल्कि स्थानीय ग्रामीण और शहरी आबादी को भी बेहतर सड़कों से लाभ हो रहा है। आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिल रहा है। केंद्रीय मंत्री गडकरी द्वारा किए जा रहे उद्घाटन कार्यक्रमों से मध्य प्रदेश का बड़ा हिस्सा लाभान्वित होगा।