CareerTrending

UGC-NET : लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं मारी बाजी, लविवि, बीबीएयू, भाषा विवि के स्टूडेंट शामिल

लखनऊ : NTA ने यूजीसी-नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 के मर्ज किए गए चक्र के परिणामों की घोषणा कर दी है। इस परीक्षा में लखनऊ विश्वविद्यालय के कला संकाय के परास्नातक छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। अभी तक प्राप्त आंकड़ो के अनुसार कुल 77 छात्रों ने नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए अर्हता प्राप्त की है जबकि 33 छात्रों ने असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए अर्हता के साथ जूनियर रिसर्च फेलोशिप भी प्राप्त की है।

 

लविवि प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नेट उत्तीर्ण करने वाले छात्रों में सांख्यिकी (1), राजनीति विज्ञान (11), दर्शनशास्त्र (2), शिक्षाशास्त्र (9), विधि (8), मध्यकालीन और आधुनिक इतिहास (3), प्राचीन भारत इतिहास (2), व्यवहारिक अर्थशास्त्र (3), लोक प्रशासन (1), रक्षा अध्ययन (1), पश्चिमी इतिहास (1), मनोविज्ञान (2), जनसंख्या अध्ययन (1), अर्थशास्त्र (6) समाजशास्त्र (10), अंग्रेजी (5) एवं वाणिज्य विभाग (9) के छात्र शामिल हैं।

इसी प्रकार जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं मे राजनीति विज्ञान (5), दर्शनशास्त्र (1), शिक्षाशास्त्र (10), विधि (2), मध्यकालीन और आधुनिक इतिहास (1), अर्थशास्त्र (4), समाजशास्त्र (6) विभाग के छात्र प्रमुख रहे। लखनऊ विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय और अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. पूनम टंडन ने सफल छात्रों और उनके शिक्षकों एवं माता-पिता को उपलब्धियों के लिए बधाई दी है। बता दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रकल्याण कार्यालय द्वारा चलाई जा रही कर्मयोगी एवं मेधावी छात्र परिषद के कई छात्र- छात्राओं ने भी यह प्रतिष्ठित परीक्षा उत्तीर्ण की है जिनमें स्मृति स्नेह (अंग्रेजी विभाग), मीडिया प्रतिनिधि मेधावी छात्र परिषद, प्रतिभा (राजनीति विज्ञान) कर्मयोगी योजना से शामिल रहे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: