सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड टीम से
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय टीम ने टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। आखिरी लीग मैच में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 71 रन से हरा दिया। अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड टीम के खिलाफ 10 नवंबर को एडिलेड में होगा।
Gorakhpur tour : जनता दरबार में फरियादियों से मिले सीएम योगी, सुनी 1000 शिकायतें
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। 20 ओवर में पांच विकेट खोकर टीम ने 186 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने सबसे अधिक 25 बॉल में 61 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 244 का रहा। इस दौरान उन्होंने छह चौके और चार छक्के जड़े। वहीं, केएल राहुल ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 35 बॉल में 51 रन बनाए। जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा दो विकेट शॉन विलियम्स ने लिए।