
छठ पूजा के दौरान आजमगढ़ में बड़ा हादसा, इतने लोगों की डूब कर मौत…
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सोमवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही महापर्व छठ का समापन हो गया। हालांकि, इस दौरान नदी और तालाब में डूबने से चार लोगों की मौत की खबर भी सामने आई।
आजमगढ़ जिले में सोमवार तड़के छठ पूजा पर चार युवक सरयू नदी में एक-दूसरे पर पानी फेंकने का खेल खेल रहे थे कि इसी दौरान सभी तेज बहाव में डूब गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तीन युवकों को तो बचा लिया, लेकिन एक युवक की डूबने से मौत हो गई। वहीं, चंदौली जिले में कर्मनाशा नदी पर बना पुल अचानक टूट गया। इस हादसे में छठ पूजा देखने आए 12 से ज्यादा लोग नहर में गिर गए। हालांकि, नहर में पानी कम होने से बड़ा हादसा होने से बच गया।
ये भी पढ़े :- यूपी: तीन चरणों में होंगे निकाय चुनाव,1 दिसंबर को आएंगे नतीजे
कुशीनगर-जौनपुर और देवरिया में मौतें
कुशीनगर जिले के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के मानसरोवर तालाब में एक युवक की डूबने से मौत हो गई। जबकि, जौनपुर में छठ पर मां के अर्घ्य का सामान लेकर जा रहा युवक तालाब में डूब गया। देवरिया में छठ पर दोस्तों के साथ तालाब में नहा रहे युवक की भी डूबने से मौत हो गई।