डेंगू से ठीक हुए सलमान खान, गैलेक्सी अपार्टमेंट में मिला डेंगू का लार्वा…
एंटरटेनमेंट डेस्क : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को हाल ही में डेंगू हो गया था। जिसके बाद उन्होंने अपनी फिल्म की शूटिंग रोक दी। इस बीच अब खबर आ रही है कि, एक्टर की बिल्डिंग गैलेक्सी अपार्टमेंट में दो जगह डेंगू का लार्वा मिला है। जिसके बाद बीएमसी टीम ने दवा का छिड़काव करने के साथ ही आसपास के इलाकों की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल अभी सलमान खान स्वस्थ है।
ये भी पढ़े :- ‘कांतारा’ ने रचा इतिहास, हिंदी वर्जन में बनी KGF के बाद दूसरी सबसे कमाई वाली फिल्म
सलमान खान को डेंगू होने की जानकारी मिलने के बाद ही BMC की टीम पिछले कुछ दिनों से काफी सतर्क है. बीएमसी की टीम रोजाना गैलेक्सी अपार्टमेंट में दवा और धुंए का छिड़काव करवा रही है। साथ ही वहां के आसपास के इलाकों में भी दवा का छिड़काव किया जा रहा हैं । माना जा रहा है कि सलमान खान के अपार्टमेंट के पास से डेंगू का लार्वा मिला है। जिसे देखने के बाद ये कदम उठाए जा रहे हैं। बीएमसी के मुताबिक बिल्डिंग की दो अलग-अलग जगह पर लार्वा मिला है।