![](/wp-content/uploads/2022/10/download-2022-10-17T154539.432.jpg)
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस(Delhi Police) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह को निषेधाज्ञा का कथित तौर पर उल्लंघन करने के लिए सोमवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के मुख्यालय के बाहर हिरासत में ले लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली सरकार की आबकारी नीति को बनाये जाने व उसके क्रियान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया(Manish Sisodia) को सीबीआई द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने के विरोध में सिंह और अन्य लोग सीबीआई मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे।