
फेशियल आपकी स्किन को और भी ग्लोइंग बनाने में मदद करता है। इससे आपके फेस की गंदगी और डेड स्किन हट जाती है। किचन में काम करते करते उनकी स्किन काफी डल हो जाती है इसलिए महिलाओं के लिए फेशियल की जरूरत ज्यादा होती है। वहीं इस महंगाई के चलते अगर आप अपना फेशियल स्किप करने का सोच रही हैं तो आपको बता दें कि आप घर पर ही फेशियल का मजा ले सकती हैं और अपनी स्किन को दमकता हुआ बना सकती हैं।
ये भी पढ़े :- रूखे – बेजान बालों से है परेशान, तो एलोवेरा के साथ इस चीज का करें प्रयोग, फिर देखें चमत्कार
आप बेसन, चावल के आटे, पिसी चीनी या चोकर से अपने फेस को स्क्रब कर सकती हैं। वहीं गुलाब जल, दही, खीरे का रस, नींबू अगर कुछ नहीं है तो सिर्फ पानी की मदद से ही फेस की अच्छे से मसाज करें। 5 मिनट तक ऐसा करने पर आपके फेस को काफी रिलैक्स लगेगा।
वहीं आप किसी भी पल्पी फ्रूट को मिक्सी से पीस लें। इसमें शहद, नींबू, कच्चा आलू और गुलाबजल मिलाएं। इसे सर्कुलर मोशन में करें फिर भीगी कॉटन की मदद से रिमूव करें।
ये भी पढ़े :- प्रतिदिन करें तिल के तेल से तलवे की मालिश, मिलेंगे ये फायदे …
इसके बाद आप चंदन, या एलोवेरा का एक मास्क तैयार कर लें। 15 से 20 मिनट तक आप इस मास्क को अपने फेस पर लगाए रखें। इसे करने के बाद आप मॉइश्चराइजर को अप्लाई करें। ध्यान रखें कि घर से बाहर जाते समय आप सन्सक्रीम लगाना ना भूलें।