नहीं रहे मिर्जापुर फेम जितेंन्द्र शास्त्री, संजय मिश्रा समेत इन हस्तियों जताया दुःख..
एंटरटेनमेंट डेस्क : बॉलीवुड जगत के लिए यह बेहद दुखद खबर है की जीतू भइया के नाम से पॉपुलर जितेंन्द्र शास्त्री(Jitendra Shastri,) का निधन हो गया। ब्लैक फ्राइडे से लेकर इंडियाज मोस्ट वांटेड जैसे बड़ी फिल्मों में वे अहम किरदार में नजर आ चुके हैं। साल 2019 में आई अर्जुन कपूर की फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड में भी अहम किरदार में नजर आ चुके हैं। फिल्म में उनका किरदार नेपाल में बैठे एक इन्फॉर्मर का था। जो भारत को एक कुख्यात आतंकवादी को पकड़ने निलकी टीम की मदद करता है। अपने अपनी दमदार एक्टिंग और टैलेंट से भारतीय सिनेमा जगत में अपनी एक पहचान छोड़ चुके हैं। उनके निधन की खबर सुन थिएटर सर्किट में शोक की लहर आ गई है। इन दिग्गज लोगों ने दुःख जताया है…
जितेंन्द्र शास्त्री के दोस्त और एक्टर संजय मिश्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर जीतेंन्द्र के साथ एक पुराना वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए वे लिखते हैं। जीतू भाई आप होते हो आप कुछ ऐसा बोलेत- मिश्रा समटाइम्स किया होता है ना कि मोबाइल में नाम रह जाता है और इंसान का नेटवर्क आउट हो जाता है। आप इस दुनियां में नहीं हैं, लेकिन मेरे दिल और दिमाग में हमेशा रहेंगे ओम शांति।
संजय मिश्रा के साथ – साथ अभिनेता राजेश तैलंग ने भी जितेंद्र शास्त्री के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “विश्वास नहीं हो रहा है कि जीतू भाई नहीं रहे। क्या कमाल के एक्टर थे। क्या कमाल के इंसान थे, उनका शानदार सेंस ऑफ ह्यूमर था। उनके साथ काम करने का मौका मिला, यह मेरा सौभाग्य था। जीतू भाई सादर नमन।”
विश्वास नहीं हो रहा जीतू भाई नहीं रहे, कितने कमाल के अभिनेता, कितने कमाल के इंसान , कमाल का सेंस ऑफ ह्यूमर ,उनके साथ काम करने का, समय बिताने का अवसर मिला, सौभाग्य मेरा। #JitendraShastri जीतू भाई सादर नमन 💐🙏 pic.twitter.com/sLPtSCPNAx
— Rajesh Tailang (@rajeshtailang) October 15, 2022
इसके साथ ही जितेन्द्र शास्त्री के निधन पर सिने और टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (CINTAA) ने भी शोक व्यक्त किया है। एसोसिएशन द्वारा इन्स्टा पेज पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “CINTAA जितेंद्र शास्त्री के निधन पर शोक व्यक्त करता है, आप बहुत याद आएंगे।”
CINTAA expresses its condolences on the demise of Jitendra Shastri pic.twitter.com/v9EwNBBR9A
— CINTAA_Official (@CintaaOfficial) October 15, 2022
आपको बता दे की जितेंद्र शास्त्री ‘ब्लैक फ्राइडे’, ‘चरस’, ‘दौर’, ‘लज्जा’ और अन्य कई फिल्मों में अपने किरदार के लिए पॉपुलर थे। उन्हें 2019 में आई फिल्म ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ में एक मुखबिर के रूप में अपनी भूमिका के लिए खूब तारीफें मिली थीं।