
आतंकवाद विरोधी अभियान में शहीद हुए सैन्य श्वान जूम को दी भावभीनी श्रद्धांजलि, सैन्य अधिकारी ने कहा – यह बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा
जम्मू – कश्मीर : जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवाद विरोधी अभियान जख्मी हुए सैन्य श्वान जूम को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जूम की विदाई पर सैन्य जवान ही नहीं अधिकारी भी दुखी थे। चिनार कोर मुख्यालय बदामी बाग में जूम को अंतिम विदाई का कार्यक्रम किया गया। चिनार कोर के जनरल आफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिह औलजा ने जूम के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश के लिए दिया गया यह बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा।
ये भी पढ़े :- बालाजी टेलीफिल्म्स के एक्स COO जुल्फिकार खान केन्या से हुए लापता, परिवार ने भारत सरकार से की मदद की मांग
आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान जख्मी हुए गुरूवार को एडवांस्ड फल्ड वेटनरी अस्पताल श्रीनगर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जम के शहीद होने पर यूनिट में पहुंची तो सभी गमगीन हो गए। 28 आर्मी डाग यूनिट में तैनात जूम को अंतिम विदाई देने के लिए काफी संख्या में जवान व सैन्य अधिकारी पहुंचे थे।सैन्य जवानों व अधिकारियों के अलावा उसकी यूनिट में तैनात अन्य सैन्य श्वानों ने भी अपने साथी जूम को सलामी देकर विदा किया।
ये भी पढ़े :- वाशिंगटन एयरपोर्ट पर पाकिस्तानी वित्त मंत्री इशाक डार की हुई भारी बेइज्जती, लोगों ने लगाए चोर – चोर के नारे
गौरतलब है की, जूम 10 अक्टूबर को तंगपावा गांव में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में उस समय घायल हो गया, जब एक मकान में छिपे आतंकवादियों का पता लगा रहा था। घायल होने के बावजूद जूम ने दोनों आतंकवादियों को मार गिराने में सेना की पूरी मदद की। जनरल आफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिह औलजा ने बताया कि जूम ने आनंतनाग में छिपे आतंकवादियों को ढूंढ निकालने में अहम भूमिका निभाई।